नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दूसरे सत्र के शुरू होने के पहले मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत नारे लगाकर किया. पीएम मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे सांसदों ने जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है का नारा लगाया. इस दौरान पीएम ने आडवाणी को मिठाई खिलाई.
नई दिल्ली: नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनरैड संगमा आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार को उन्होंने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था और सोमवार को मेघालय के गवर्नर ने कॉनरैड संगमा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.एनपीपी प्रमुख कॉनरैड संगमा ने बताया कि मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद राज्य में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.
नई दिल्लीः रेलवे ने पिछले दिनों अलग-अलग पदों के लिए 90 हजार भर्तियां निकाली हैं जिसके लिए आवेदन जारी है. आवेदन करने वालों के लिए अब एक अच्छी खबर है कि उन्हें इस भर्ती के लिए आवेदन करने को लेकर ज्यादा समय दिया जाएगा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। बोर्ड ने परीक्षा के पासिंग क्राइटेरिया में बदलाव किया है जिसके बाद छात्रों के लिए परीक्षा पास करना पहले की तुलना में आसान होगा। हालांकि नियम सिर्फ 10वीं बोर्ड के 2017-18 बैच के परीक्षार्थियों पर लागू होगा और यह एक बारगी उपाय है।
नई दिल्ली: मालदीव ने आठ दिवसीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ में शामिल होने का भारत का निमंत्रण ठुकरा दिया है और समझा जाता है कि उस द्वीपीय देश में आपातकाल के मद्देनजर यामीन सरकार की आलोचना करने पर उसने भारत को यह प्रतिक्रिया दी है. भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मालदीव को मिलन अभ्यास में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है.’’ उन्होंने संकेत दिया कि संभवत: वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए मालदीव ने यह फैसला लिया हो सकता है.
नई दिल्ली । पीएनबी घोटाले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुकवार को दो टूक कहा कि जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वित्तीय अनियमिता करने वालों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन व निगरानी निकायों से अपील की कि वे पूरी कर्मठता से अपना काम करें, ताकि इस तरह के घपलों को रोका जा सके।
इस्लामाबादः पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। चाहे वे भारत को जितनी मर्जी सफाईयां दे कि वह सुधर गया है पर इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए भीमुुश्किल है । हाल ही में पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया है । भले ही अमरीका और भारत समेत दुनिया भर से पाकिस्तान यह कह रहा है कि उसने आतंकी हाफिज सईद के संगठनों पर बैन लगा दिया है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में RSS के 125 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। राज्य शिक्षा विभाग ने मार्च 2017 में इन स्कूलों को दिए गए एफलिएशन की जांच शुरू की थी।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने तीसरा निकाह कर लिया है। तीसरे निकाह को लेकर उनकी दूसरी पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने कहा है कि मैं उनकी पत्नी थीं और वह अपनी आद्यात्मिक गुरु के साथ चक्कर चला रहे थे। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष 65 साल के इमरान खान ने रविवार को 40 साल की बुशरा मेनका से शादी रचाई है।
पीएनबी में घोटाला कर देश से फरार आरोपी नीरव मोदी ने बैंक को चिट्ठी लिख अपनी बात कही है। इस चिट्ठी में नीरव मोदी ने सीनाजोरी करते हुए साफ शब्दों में कह दिया है कि बैंक ने ये मामला सार्वजनिक कर बकाया वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। नीरव मोदी द्वारा पीएनबी को ये चिट्ठी 15/16 फरवरी को लिखी गई है। चिट्ठी में नीरव मोदी ने ये भी कहा है कि उनके ऊपर बकाया रकम बढ़ाकर बताई गई है।